मुंबई। दादर स्टेशन पर मरम्मत का हवाला देकर प्लेटफार्मों के खाद्य स्टालों को बंद कर दिए जाने से रेल यात्रियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल रेल यात्रियों को राहत देने की पहल भाजपा हॉकर्स यूनिट के मुंबई अध्यक्ष बाबूभाई भवानजी ने अपनी टीम के साथ करते हुए हजारों बोतल पानी का मुफ्त वितरण किया। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। भवानजी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है, और जल का महत्व तो लोगों को इस भयंकर गर्मी में समझ में आता है। देश के सभी धर्मो में कहा गया है की प्यासा आदमी हो या फिर जानवर अथवा पक्षी, सभी को पानी पिलाना मानव का धर्म होता है। किसी को भी पानी पिलाने से पुण्य का फल मिलता है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी ने दादर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के सभी खाद्य पदार्थों के स्टालों को अविलंब शुरू करने, तथा फिलहाल इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल का प्रबंध करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि दादर स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में यात्रियों का आवागमन होता है, और अचानक सभी खाद्य पदार्थों के स्टाल इस गर्मी के सीजन में अचानक बंद कर देना रेल प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। भवानजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हालात शीघ्र न सुधरने पर भाजपा हॉकर्स यूनिट के पदाधिकारी रेल यात्रियों के साथ सड़क पर उतर कर तीव्र रेल रोको आंदोलन के लिए विवश होंगे। दादर स्टेशन के प्रबंधक ने इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आश्वासन बाबूभाई भवानजी को दिया है। इस मौके पर भाजपा हॉकर्स यूनिट के मुंबई उपाध्यक्ष प्रदीप पानसांडे, रविशंकर मौर्या, जितेंद्र सालुंके, संतोष पायधुने, जितेंद्र गुप्ता, रजनी साहू, मिलिंद सारंग, सुनीता गुडेकर, मालती वैश्य, जीतेंद्र कांबले, रविशंकर मौर्या, सुनीता ताईकुडेकर, निकेश कदम, सुरेश धोते, जयप्रकाश परेलकर, मयूर गेगरमल, कमल आडवाणी, बी.एन.गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Posts
प्रो. दयानंद तिवारी ब्राह्मण भूषण सम्मान से सम्मानित
- Admin
- November 21, 2024
- 0
वाराणसी। श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वाराणसी […]
डिप्रेशन पर आधारित सुनील पाल की फिल्म Coffee with ALONE
- Admin
- November 20, 2024
- 0
मुंबई। आज के समय में हर कोई अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है। कुछ […]
मतदान संपन्न होते ही अगली सरकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
- Admin
- November 20, 2024
- 0
मुंबई। आखिरकार महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]