इंडो नेपाल रिसर्चर आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुई रजनी प्रभा

काठमांडू। मुजफ्फरपुर
केंद्रीय हिंदी विभाग,त्रिभुवन विश्वविद्यालय,काठमांडू (नेपाल), समाज कार्य विभाग,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी (भारत), आ.अपराजिता फाउंडेशन नेपाल एवं गुरु विद्यापीठ,रोहतक (भारत) के तत्वावधान में “वैश्विक परिदृश्य में भारत-नेपाल में सामाजिक परिवर्तन” विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू (नेपाल) में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, बिहार से शोधकार्य कर रही साहित्यकारा एवं शिक्षाविद् रजनी प्रभा सुपुत्री श्री राजकुमार सिंह एवं राधा सिंह को ’इंडो नेपाल रिसर्चर आइकॉन अवार्ड 2024’ तथा ’बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।काठमांडू के सांसद डॉ. अमरेश कुमार सिंह,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी के सह आचार्य डॉ. चंद्रशेखर सिंह, केंद्रीय हिंदी विभाग त्रिभुवन विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. संजीता वर्मा, केंद्रीय हिंदी विभाग, त्रिभुवन विश्वविद्यालय की उप प्राध्यापक डॉ. कुमारी लक्ष्मी जोशी,गुरु विद्यापीठ की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. सुलक्षणा अहलावत,गुरु विद्यापीठ के निदेशक डॉ. विकास शर्मा के कर कमलों द्वारा अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला,सम्मान चिह्न, सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में भारत के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री महाबीर गुड्डू ने अपने दल के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मंच संचालन भी रजनी प्रभा द्वारा किया गया जिसके लिए उन्हें अंग वस्त्र,रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।