*युवती कार्यशाला और समर टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता* तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा साध्वी श्री जिनरेखा जी ठाणा -4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटी लाइट में युवती कार्यशालाऔर टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समर स्पेशल टैलेंट हंट व्यंजन प्रतियोगिता में आम के द्वारा अलग-अलग तरह के बहुत ही सुंदर आइटम बनाए इसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया. दूसरी ओर सिंगिंग स्टिचिंग ड्राइंग स्पीच आदि एक्टिविटी में 11 बहनों ने भाग लिया. यह कार्यशाला 14 वर्ष से ऊपर की कन्याओं तथा 45 वर्ष से नीचे की युवतियों के लिए रखी गई
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जिन रेखा जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई उसके पश्चात सिटी लाइट की युवति बहनों ने. मंगलाचरण किया. अध्यक्ष चंदा जी भोगर ने स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत किया
आज की इस कार्य शाला के निर्णायक रहे संगीता जी मेहता और सरोजजी सिसोदिया
व्यंजन प्रतियोगिता में प्रेक्षा चोरडिया प्रथम स्थान पर खुशबू मालू द्वितीय और आरती बोथरा तृतीय स्थान पर रही.
दूसरी ओर आर्ट एंड क्राफ्ट में टीना संकलेचा तृतीय रिची तातेर द्वितीय और तमन्ना चोपड़ा प्रथम स्थान पर रही
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
साध्वी श्री जिनरेखा जी के द्वारा प्रेरणा पाथेय प्रदान किया गया
कार्यक्रम के दूसरे चरण में. युवती कार्यशाला की संयोजिका. जयंती जी सिंघी और शिल्पा जी मादरेचा के द्वारा. एक. टॉक शो के माध्यम से प्रश्न पूछे गए. युवती बहनों ने बड़े उत्साह से पूछे गए प्रश्नों पर अपने विचार रखे
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य. राखी जी बैद परामर्शक पदाधिकारी. पूर्वाध्यक्ष कार्यकारिणी बहनों और युवती बहनों की अच्छी उपस्थिति रही
सहसंयोजिका कनक जी बैद और अनुराधा जी संचेती ने कार्यक्रम का कुशल संचालन और चन्दा जी मेड़तवाल और मंजु जी चोरड़िया ने सभी की मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा
मंत्री सुषमा बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया