मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच लॉकडाउन के समय से ऑनलाइन कवि सम्मेलन लगातार चला रही है उसी कड़ी में यह सावन पर कवि सम्मेलन रखा गया था। जिसमें करीब 20 कवियों ने भाग लिया।समारोह अध्यक्ष महानगर के कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं मुख्य मुख्य अतिथि राम राय, विशेष अतिथि डॉक्टर कुंवर वीर सिंह मार्तंड,संतोष साहू, शिवपूजन पांडे,जनार्दन सिंह,पन्नालाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई सरस्वती वंदना रवि शंकर कोलते जी ने की तथा मंच संचालन अलका पांडे ने किया।अलका पांडे ने कहा कि विगत 30 वर्षों से अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच साहित्यिक और सामाजिक ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रम करता रहा है और यह सब कार्य आप सब लोगों की वजह से संभव है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कवियों ने अपनी शानदार रचना से सावन को सावन बना दिया।
सभी कवि कवित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को मनभावन बना दिया सभी सावन के रंग में रंग गए तथा झूमने नाचने लगे।सभी ने अपने वीडियो तरह तरह के व्हिडिओ बनाकर भेजें जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो गए। आभार प्रदर्शन नीरजा ठाकुर ने किया। उपस्थित कवि एवं कवियत्रियों में राम राय, नीरजा ठाकुर,डॉक्टर देवी दिन अविनाशी, अलका पांडेय,अनीता झा ,मीना कुमारी परिहार, रवि शंकर कोलते, सुरेंद्र हारडे ,सत्यभामा सिंह, हीरा सिंह कौशल, ब्रज किशोरी त्रिपाठी उपस्थित थीं।