मुंबई। हरित राजस्थान मुहिम में जुटे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा भामाशाह की उपाधि से विभूषित बाबूलाल मेघराज जी दुधेडिया (जैन) ने मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में भी 50 हजार पौधों के रोपण का संकल्प लिया है। इस मुहिम की शुरूआत गणेश चतुर्थी पर्व पर विसवली, पालघर पूर्व में श्री हरि नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित आश्रम में 5,100 औषधीय पौधों तथा विविध प्रकार के पौधों का रोपण करके की जाएगी। भामाशाह बाबूलाल जैन ने कहा की बड़े पैमाने पर हो रहे बिल्डिंगों के निर्माण, सडकों के कंक्रीटीकरण, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलन का खतरा मंडराने लगा है। पर्यावरण के संरक्षण में अपना छोटा सा योगदान देने के लिए उन्होंने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है। श्री हरि नारायण सेवा संस्थान आश्रम के संचालक परम श्रद्धेय योगाचार्य भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मुंबई महानगर पालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी, आरपीआई के राजस्थान संयोजक एड नितिन शर्मा, पालघर के सांसद हेमंत सावरा, विधायक राजेश पाटिल समेत तमाम नेतागण एवं प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी, आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब हो कि भामाशाह बाबूलाल मेघराज जी जैन द्वारा राजस्थान के साथ ही अपनी कर्मभूमि मुंबई में भी तमाम सामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सेवा कार्य की इस कड़ी में अपनी मातृभूमि राजलदेसर में संचालित राजकीय विद्यालय में कमरों की मरम्मत एवं बरामदे के निर्माण के लिए 2 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। इसके साथ ही श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर के प्रांगण में प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन व व्याख्याता महेश कुमार सांखोलिया के जन्मदिन पर प्रमुख भामाशाह बाबूलाल दुधेड़िया ने एक हजार पौधे बालिकाओं को वितरित किए। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन ने भामाशाह का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शाला परिवार का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा। सभी बालिकाओं को टाॅफी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया। इसके साथ ही आगामी 16 अगस्त को बाबूलाल मेघराज जी जैन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज पुरोहित, आतंकवादी अजमल कसाब को जीवित पकड़ने वाले मुंबई के पुलिस निरीक्षक मंगेश अनंत नाईक समेत तमाम दिग्गज उपस्थित रहेंगे। वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय के करीब एक हजार विद्यार्थियों को इस अवसर पर मुफ्त भोजन प्रसाद कराने की व्यवस्था इस अवसर पर भामाशाह बाबूलाल जैन की ओर से की गई है।