विधायक गीता जैन के प्रयासों से उत्तन में सर्वधर्म कब्रिस्तान की जगह स्वीकृत

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं। इस शहर का हर व्यक्ति अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को संरक्षित करके इस शहर के विकास में योगदान दे रहा है। सभी नागरिक अपने मृतकों का अपने धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें, इसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी। शहर में स्मशान भूमि, कब्रिस्तानों, एवं ब्यूरियल ग्राउंड की जगह वर्तमान में अपर्याप्त होने के कारण विधायक गीता जैन ने सरकार से उत्तन के सर्वे नं. 352 ए में 5 हेक्टेयर जमीन मुफ्त में देने की मांग की थी. इस स्थान के हस्तांतरण प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस स्थान पर एक सर्वधर्म कब्रिस्तान स्थापित किया जाएगा। विधायक गीता जैन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार मानते हुए कहा कि इस स्थान पर जल्द ही एक सर्वधर्म कब्रिस्तान का निर्माण किया जाएगा।