जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा की एडिशनल एसपी के पद पर हुई प्रोन्नति के बाद उनकी तैनाती जौनपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर हुई है। यह जानकारी मिलते ही बदलापुर वासियों ने प्रशन्नता जतायी है। चेयरमैन सीमा सिंह , उन्नत सिंह ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी , समाजसेवी अखिल मिश्रा, डॉ अमरीश दुबे ,अधिवक्ता विनोद सिंह , समाजसेवी प्रमोद शुक्ल मोनू , पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार अर्जुन शर्मा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए श्री वर्मा को बधाई दी है। वर्ष 2008 बैच के पीपीएस श्री वर्मा मूलतः जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। वह बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अब तक लखीमपुर, बाराबंकी,हरदोई में अपनी सराहनीय सेवा दे चुके हैं। अभी वह माह दिसम्बर 2023 से बदलापुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर सेवा दे रहे हैं। इमानदार छवि के कारण सर्किल क्षेत्र के लोगों में श्री वर्मा के प्रति अटूट विश्वास है। पुलिस उपाधीक्षक पद से प्रोन्नति के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को बधाई दी है। गौरतलब है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर वृजेश कुमार गौतम का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ए एन टी एफ के पद पर हुआ है।
जौनपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए अरविंद वर्मा
