कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा MSME के साथ टैक्स सेक्शन 43B(H) को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष के कपड़ा व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
कपड़ा कारोबार पिछले 1 1/2 माह से निरंतर बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। छोटे-छोटे व्यापारियों ने अपना कामकाज बंद कर आगे सीजन में काम नहीं होने, रिटर्न गुड्स आदि को लेकर काफी चिंताएं एवं मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इन सब समस्याओं को ध्यान करते हुए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के टेक्सटाइल एवं गारमेंट्स कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चंपालाल बोथरा ने भारत के सभी कपड़ा एसोसिएशन से बातचीत कर CAIT द्वारा अलग-अलग मंत्रालयों के मंत्री, चेयरमैन एवं सेक्रेटरी आदि से संपर्क कर CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने मामले की गंभीरता को ध्यान करते हुए देश भर के व्यापारियों को राहत मिले इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
साथ ही CAIT ने 2 फरवरी 2024 को पुनः पत्र भेजकर भारत सरकार के वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और MSME के मंत्री श्री नारायण टैटू राणे जी से मांग की है कि बजट भाषण में MSME के मुद्दे पर व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली है। अतः आप इसे साल भर तक एक्सटेंसन दे ताकि अच्छे से चर्चा विचारणा कर व्यापारियों के हितार्थ कानून बनाया जा सके।
भारत सरकार के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल जी एवं MSME के मंत्री श्री नारायण टैटू राणे जी से मिलने का समय मांगा गया है। शीघ्र ही देश भर के कपड़ा व्यापारियों को 43 B(H) सेक्शन के भ्रम व खुलासा लेकर इसमें राहत दिलाने का कार्य किया जाएगा।
गुजरात प्रदेश के चेयरमैन श्री प्रमोद भगत भी निरंतर गुजरात के मंत्रियों से पत्र व्यवहार कर इसमें राहत के लिए प्रयासरत हैं।
CAIT द्वारा निम्न प्रयासों के पत्र संलग्न हैं ।
वित्त मंत्रालय को पत्र -20 जनवरी 2024
कपड़ा मंत्रालय को पत्र एमएसएमई को पत्र -20 जनवरी 2024
MSME मंत्रालय को पत्र -20 जनवरी 2024
अध्यक्ष सीबीडीटी को पत्र -20 जनवरी 2024
MSME सेक्रेटरी को पत्र -20 जनवरी 2024
वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू सेक्रेटरी को पत्र -20 जनवरी 2024
वित्त मंत्रालय को पत्र – 2 फरवरी 2024
MSME मंत्रालय को पत्र – 2 फरवरी 2024
उपरोक्त कार्रवाई के साथ CAIT शीघ्र ही सभी संगठनों के साथ लेकर व्यापारियों की समस्या का समाधान लाने के लिए प्रयास करेगा ।
चंपालाल बोथरा
(कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति राष्ट्रीय चेयरमैन)