लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान के पूरे हुए 55 दिन

भायंदर/ चंदौली । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी शिक्षासम्राट पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में, विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा किए जा रहे 60 दिनों के वृक्षारोपण अभियान के 55 दिन पूरे हुए। समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने बताया कि अब तक कुल 410 वृक्ष लगाया जा चुके हैं, जिम फलदार, औषधिदार, छायादार वृक्षों का समावेश है। समिति द्वारा मध्य प्रदेश के सतना में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शरद सिंह, सिक्कू सिंह, अजय बारी, दीपक विश्वकर्मा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। वृक्षारोपण अभियान का समापन मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, राहुल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में होगा, जहां पंडित लल्लन तिवारी के हाथों वृक्षारोपण किया जाएगा। समिति के प्रेरणास्रोत उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया तथा प्रमुख मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह हैं। संदीप सिंह फौजी समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पंडित लल्लन तिवारी और राहुल तिवारी ने समिति से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।