मुंबई। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जोगेश्वरी पश्चिम स्थित बेहरामबाग नाका पर कांग्रेस के उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष तथा नार्थ इंडियन सोसायटी के अध्यक्ष जेपी यादव की ओर से स्टाॅल लगाकर भव्य स्तर पर वड़ा-पाव, अल्पाहार, मसाला दूध तथा शरबत का वितरण किया गया, जिसका लाभ हजारों लोगों ने उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बलदेव खोसा ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित मौलानाओं की मौजूदगी तथा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव की अगुवाई में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की संकल्पना वाली नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक बलदेव खोसा ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा दी गई सीख पर जिस दिन आप ईमानदारी से चलें तो कोई आपको कोई छू नहीं सकता। लेकिन इस पर सिर्फ आप अपने मतलब के हिसाब से मत चलो। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब फिरकापरस्त के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुल्क के हालात अच्छे नहीं हैं, यह कहने में मुझे कोई गुरेज नहीं। उन्होंने भाजपा को भी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि जो ताकत प्यार से हासिल किया जा सकता है वह नफरत और विवाद से नहीं।
बलदेव खोसा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी हों, या उनके पूर्वज, देश के लिए मर मिटने वाले बलिदान को देश-दुनिया ने देखा है। गांधी परिवार की देशभक्ति साबित करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। देश की सत्ताधारी पार्टी जिस तरीके की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है, वह निंदनीय है, जिसका जवाब आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रबुद्ध मतदाता अवश्य देंगे। बलदेव खोसा ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जेपी यादव द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में नफरत के बाजार में मोहब्बत की यह दुकान आपसी भाईचारा स्थापित करने में एक मिसाल कायम करेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री गुरप्रीत सिंह चड्ढा, निम्मी रिजवी, ओटलाल यादव, सुनील दुबे, रामकरन यादव, संतोष यादव, रामाश्रय यादव, पप्पू यादव, भीष्म यादव, अमरचंद यादव, रवि यादव, प्रह्लाद सरोज, एम एम यादव समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन को सफल बनाने वाले सहयोगियों का आभार जेपी यादव ने व्यक्त किया।