मौलाना आर्थिक विकास महामंडल का बजट बढ़ाने पर महाराष्ट्र सरकार का आभार – एसएम खान

मुंबई। महाराष्ट्र महायुमहायुती सरकार द्वारा मौलाना आर्थिक विकास महामंडल का बजट 700 करोड़ से बढ़ाकर 1000 तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों का तनख्वाह 6000 से बढ़ाकर 16000 किए जाने पर आज महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एसएम खान ने महायुती सरकार विशेषकर देवेंद्र फणनवीस महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार महाराष्ट्र माइनॉरिटी के प्रभारी संजय केनेकर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को हमेशा बर्गलाकर भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की हमेशा साजिश रचती आ रही है जबकी भारतीय जनता पार्टी महायुती की सरकार हमेशा सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया है एसएम खान ने कहा कि भारत को प्रेम करने वाले देश के सभी मुसलमान भाइयों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि अभी भी आप सब कांग्रेस की साजिशो को समझिए और उनके चंगुल से बाहर निकलिए और महायुती सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलिए ताकि आने वाले भविष्य में आपके बच्चों का उज्जवल फ्यूचर बनसके कांग्रेस पार्टी हमेशा हिंदू मुस्लिम में दरार डालने का प्रयास की है आज मौलाना आर्थिक विकास महामंडल 700 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ सालिना किए जाने के उपरांत वर्षा बंगले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस से मुलाकात कर बुके देकर इस अच्छे पहल के लिए माइनॉरिटी समाज के तरफ से उनका श्री खान ने आभार प्रकट किया।