प्रभारी मुख्याध्यापक अरुणेश कुमार भट्ट की सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न

मुंबई। आरआरपी मोदी रोड मनपा. हिंदी शाला, कांदिवली (प.) के प्रभारी मुख्याध्यापक एवं इमारत प्रमुख अरुणेश कुमार भट्ट का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह आर/दक्षिण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी सुनंदा मिरजकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी विभाग निरीक्षक मीना कवले, प्रकाश कॉलेज के ट्रस्टी शिरीष गांधी, प्रगति मित्र मंडल के अध्यक्ष महेंद्र भाई शाह,कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्रा, भारत रत्न डॉ आंबेडकर अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने प्रमुख अतिथि के रूप में अरुणेशकुमार भट्ट को अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीत शिक्षक राजेश सिंह ने सुमधुर वाणी में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथियों में राज्य पुरस्कृत मुख्याध्यापक ब्रह्मदेव मिश्र, योगाचार्य शीतला प्रसाद यादव पूर्व मुख्याध्यापक अवधेश कुमार सिंह पूर्व मुख्याध्यापक व प्रसिद्ध गणित शिक्षक रमाशंकर यादव मुख्याध्यापिका एवं महापौर पुरस्कृत जान्हवी संखे पूर्व मुख्याध्यापक अनिल बेलदार एवं वरिष्ठ शिक्षक चंद्प्रकाश त्रिपाठी, प्रशिक्षक अशोककुमार भट्ट एवं महापौर पुरस्कृत शिक्षक अशोककुमार सिंह ने अरुणेशकुमार भट्ट की लगभग तीन दशक की बेदाग सेवाओं की चर्चा के साथ उनके द्वारा डिजिटल शिक्षण के क्षेत्र में किए गए तमाम प्रयासों की खूब सराहना की। प्रशा. अधिकारी सुनंदा मिरजकर ने अरुणेशकुमार भट्ट को दिए गए विभागीय कार्यों को समय से पूर्व उत्कृष्ट तरीके से कार्य करने वाले शिक्षक व प्रभारी मुख्याध्यापक के रूप में अव्वल करार दिया। कार्यक्रम का सुंदर सूत्र संचालन महापौर पुरस्कृत प्रधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल के द्वारा किया गया तथा मानपत्र वाचन महापौर पुरस्कृत शिक्षक श्यामनंदन यादव ने किया। शाला के शिक्षक निसार अहमद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुंदर नियोजन संजयकुमार सिंह, सरिता पाल, सरला शुक्ला, वैशाली, पूर्णिमा रमेशकुमार यादव तथा उमाशंकर पांडेय ने किया।