लखनऊ के दो साहित्यकारों के सम्मान में काव्यसृजन की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन के तत्वावधान में गुरुवार दिनांक 7 नवंबर 2024 को लखनऊ से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार कमल किशोर “भावुक” एवं राजकिशोर त्रिवेदी “किशोर” के सम्मान में एरो एकेडमी (क्लासेस),साकीनाका-मुंबई में भव्य कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल किशोर “भावुक” ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में राज किशोर त्रिवेदी “किशोर” उपस्थित रहे।मंच का खूबसूरत संचालन प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी ने किया।अतिथियों के सम्मान में मुंबई महानगर के साहित्यकारों में संस्था अध्यक्ष श्रीधर मिश्र “आत्मिक”, आनंद पांडे “केवल”, कल्पेश यादव, ताज मोहम्मद सिद्दीकी,मन्नूलाल यादव “नील”, हीरालाल यादव “हीरा”, श्रीमती कुसुम तिवारी “झल्ली”, लाल बहादुर यादव “कमल”,आयुष सिंह,ओमप्रकाश तिवारी,शिशिर सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार हौसिला प्रसाद “अन्वेषी”, नीतू पांडे “क्रांति”,नीलिमा पांडे “नलिनी” एवं मंज़र बलियावी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।रचनाकारों ने अपनी कविताओं एवं गजलों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उपस्थित अतिथियों का सम्मान काव्यसृजन परिवार के सदस्यों ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन काव्यसृजन परिवार के सदस्यों ने किया तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष लाल बहादुर यादव “कमल” ने किया।