मुंबई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों गठबंधन के नेता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कालीना विधानसभा सीट पर महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही अमरजीत सिंह रोजाना अपने समर्थकों के साथ चौकसभा और पद यात्रा कर रहे हैं और झुग्गी झोपड़ियों और सोसाइटियों में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
बुधवार सुबह अमरजीत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 166 न्यू मेल रोड म्हाडा वसाहत, राजे छत्रपति शिवाजी मैदान, रामदास चौक से लेकर गफूर खान स्टेट तक पदयात्रा निकाली, जबकि शाम को रामदास चौक से पदयात्रा की शुरुआत हुई और मक्का बाबा प्रतिष्ठान आशा बाई चाल तक चली। पदयात्रा के दौरान अमरजीत सिंह ने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा।
अमरजीत सिंह ने मतदाताओं से कहा कि पिछले 10 साल से क्षेत्र का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपके द्वारा चुने जाने के बाद विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है, इसे तत्काल रोकने और पानी सप्लाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करूंगा। पदयात्रा से पहले अमरजीत सिंह ने महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद साधा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद थे। उन्होंने महिलाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरु की गए योजनाओं को जानकारी दी। इसमें महायुति सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना शामिल है।