मुंबई । प्रयागराज महाकुंभ में दातून बेचकर चर्चित हुए आकाश यादव का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में महाकुंभ गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया । जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील स्थित गांव तुलसीपुर के रहने वाले आकाश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड की सलाह पर महाकुंभ में दातून बेचने का काम किया। अत्यंत विनम्र सरल और बोलने की खास स्टाइल के चलते आकाश ने मात्र एक सप्ताह में 40 हजार रुपए से अधिक कमाए। सोशल मीडिया पर चर्चित हुए आकाश यादव को डांस का महा मुकाबला में आमंत्रित किया गया, जहां फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती तथा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी उनसे प्रभावित हुए। समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने आकाश की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव ,उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव सुरेंद्र पांडे, विशेष सलाहकार रामकृपाल शर्मा, एडवोकेट प्रशांत परदेसी, रामलिंगम, रोहित यादव शिव यादव,अक्षय, विवेक पटेल आलोक वर्मा, चंद्रेश समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। आकाश यादव की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार पार कर गई।
महाकुंभ में दातून बेचने वाले आकाश यादव का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
