जौनपुर को वाराणसी की तरह विकसित करना प्रधानमंत्री का लक्ष्य – कृपाशंकर सिंह

(शिव पूजन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर के विकास को लेकर बहुत गंभीर हैं । वे जौनपुर को वाराणसी की तरह विकसित करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने मुझे आपका आशीर्वाद लेने के लिए भेजा है। 73, जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने बदलापुर विधानसभा स्थित कम्मरपुर लग्गूपुर गांव में आयोजित चौपाल बैठक में संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि एक बार आप मुझ पर विश्वास करिए। आपका विश्वास मैं डिगने नहीं दूंगा। आप और आपकी आने वाली पीढ़ियों के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में हमने अनेक योजनाएं बनाई है। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि गरीबों के इलाज की दवाइयां का घोटाला करने वाले लोग आज गरीबों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंदूक और संदूक संस्कृति को अलविदा कर जौनपुर का विकास करना है। पिछले 5 वर्षों से गायब पूर्व सांसद की निष्क्रियता को जनता देख चुकी है। जनता को जौनपुर का विकास चाहिए जो सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा ही संभव है। सिंगरामऊ रियासत के कुंवर मृगेंद्र सिंह और युवा भाजपा नेता विवेक सिंह राजा ने कहा कि क्षत्रियों ने हमेशा सत्य ,न्याय और धर्म का साथ दिया है। क्षत्रिय समाज भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाला समाज है। भाजपा नेता अमित मिश्रा ने कहा कि जौनपुर की जनता को सुशासन चाहिए। गन कल्चर से समाज और देश कमजोर होता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजक ग्राम प्रधान घनश्याम तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।