भारत माता के अमर सपूत रहे महाराणा प्रताप – ज्ञान प्रकाश सिंह

(शिव पूजन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार)

जौनपुर। महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की। उन्‍होंने अपनी आन बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। प्रख्यात समाजसेवी तथा उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने भारत माता के अमर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कलीचाबाद , जौनपुर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि व‍िपरीत परिस्थिति में भी महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी। यही वजह है क‍ि उनकी वीरता के आगे किसी की भी कहानी नहीं ट‍िकती है। ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, पराक्रम ,देशभक्ति संपूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश यादव, सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, भाजपा नेता कुंवर जय बाबा, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। राजपूत सेवा समिति द्वारा स्थापित इस मूर्ति का अनावरण पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।