शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे 2500 वरिष्ठ नागरिकों को कराएंगे काशी विश्वनाथ दर्शन

मुंबई। वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक बार काशी यात्रा पर जाना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे भी काशी यात्रा पर जाएं। शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे काशी विश्वेश्वर के द्वार पर जाओ और मोक्ष पाओ के नारे के साथ मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2,500 वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त काशी विश्वेश्वर यात्रा का आयोजन किया है। गुरुवार, 20 जून को दोपहर 12 बजे लगभग 2,500 वरिष्ठ नागरिक बोरीवली से निःशुल्क काशी विश्वेश्वर यात्रा के लिए रवाना होंगे। विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि मागाठाणे में शिवसेना की प्रत्येक शाखा के वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने इस यात्रा के लिए स्वतःस्फूर्त पंजीकरण कराया है। विधायक सुर्वे ने बताया कि काशी विश्वेश्वर यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ट्रेन से आरामदायक यात्रा, चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था, काशी विश्वेश्वर दर्शन, गंगा स्नान, गंगा घाट आरती शामिल है। बता दें कि काशी विश्वेश्वर यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए तारामती चैरिटेबल ट्रस्ट और विधायक प्रकाश सुर्वे के सहयोग से मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 15 जून को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक मुफ्त स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है।