बिंद समाज विकास संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन — शेषधर बिंद

मुंबई। बिंद समाज विकास संघ द्वारा, रक्तदान महादान के तर्ज पर 8 दिसंबर को रक्तदान का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, लायन बापा ताराचंद हॉस्पिटल, जैन सोसायटी, सायन ईस्ट मुंबई में,किया गया है सभी मुंबई रहिवासीयों के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करके दूसरे के जीवन को जीवन दान देकर जीवन दान दाता बने। रक्तदान करने से फायदे के विषय में शेषधर बिंद ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत बेहतर होती है, हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है, शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन बाहर निकल जाता है, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल का स्तर नियंत्रित होता है, नई ब्लड सेल्स बनने में मदद मिलती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है, वजन घटाने में मदद मिलती है, चर्म रोग संबंधित बीमारियों में फायदा होता है, दिल, दिमाग, मानसिक, स्वास्थ्य बेहतर होता है, स्ट्रेस कम होता है, इमोशनल हेल्थ बेहतर होता है, नेगेटिव फीलिंग दूर होती है, अकेलापन कम होता है, लोगों से लगाव होना अच्छा भलाई करने का एहसास होता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी या नुकसान नहीं होता है, रक्तदान करने के बाद कुछ ही घंटे में ही नया खून बना लेता है।

हिंदुस्तान में ब्लड यूनिट की कमी हर वर्ष मरीजों को चाहिए 5 करोड़ यूनिट ब्लड पर मिलता है सिर्फ ढाई करोड़ यूनिट,वह भी आप सभी जैसे रक्त दान दाताओं से ,इस कमी को पूरा करने के लिए देश हित समाज हित को मजबूत करने के लिए आप आगे आए, रक्तदान ही ऐसा काम है जो धर्म जाति द्वेष, नफरत सभी को तोड़ता है और जीवन जोड़ता है, कोई नहीं पूछता कि किसका खून है,एक सामान्य व्यक्ति एक बार में एक यूनिट रक्तदान कर सकता है, एक यूनिट ब्लड से तीन जिंदगियां आप बचा सकते हैं, एक हेल्थी व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है, 18 वर्ष से 55 वर्ष के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी या नुकसान नहीं होता है।

रक्तदान कैंप में, हार्ट चेकअप, ब्लड प्रेशर ,पल्स रेट, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), बोन मिनिरल डेंसिटी (BMD) परिधि ऑक्सीजन संतृप्ति(SPO2 ), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), लीवर इलेक्ट्रोग्राफी (FIBRO SCAN), पलमोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT), यह सभी प्रकार के जांच हॉस्पिटल और संघ के तरफ से रक्तदान करने वाले रक्तदान योद्धाओं को निशुल्क दिया जाएगा, साथ में ब्लड बैंक के तरफ से सर्टिफिकेट और संघ की तरफ से भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।