महापालिका अधिकारियों की मनमानी को लेकर रवि व्यास ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

भायंदर । मीरा भायंदर मे इन दिनों अवैध बार, रेस्टोरेंट, लॉजिंग बोर्डिंग और होटलो पर कार्रवाई जोरशोर से शुरू है. ये कार्रवाई मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस आदेश के बाद शुरू हुई जब उन्होंने इस तरह के अवैध निर्माण और वहाँ चल रहे अवैध धंधों और ख़ासकर ड्रग्स व्यापार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए और उसके बाद ही मीरा भायंदर महानगरपालिका एक्शन मोड़ मे आई.शहर मे इस निर्णय का स्वागत भी किया गया. लेकिन इस मामले मे अब एक विवाद खड़ा हो गया है. लोगो का आरोप है कि महापालिका इस निर्देश की आड़ मे ग़रीब और छोटे व्यापारियों को परेशान कर रही है और वर्षो से उसी जगह पर बैठे और व्यवस्या कर रहे दुकानदारो पर भी तोड़क कार्रवाई की जा रही है. इस बारे मे भाजपा मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. रवि व्यास का कहना है की वो खुद और पार्टी अवैध बार रेस्टोरेंट और नशे को बढ़ावा देने वाले सभी ठिकानो पर कार्रवाई के मुख्यमंत्री के साहसिक फैसले का स्वागत करते है लेकिन उसकी आड़ मे पालिका के अतिक्रमण और तोड़क दस्ते द्वारा आम व्यापारियों पर की जा रही कार्रवाई जायज नहीं है.उन्होंने मांग की है कि मीरा भायंदर महानगरपालिका को पुलिस और गोपनीय विभाग को साथ लेकर जहाँ पर इस तरह के असामाजिक काम चलते है उन पर और सख़्ती से निपटने की आवश्यकता है. पत्र मे उन्होंने उतन स्तिथ बालेशाह पीर दरगाह के अवैध निर्माण एवं नया नगर सहित कई इलाको मे चल रहे अवैध क़त्लखाने और नशाखोरी के अड्डों को भी मुद्दा बनाया है. गौरतलब है हाल मे हो रही इस तोड़क कार्रवाई के दौरान मनपा के अतिक्रमण विभाग के कुछ अधिकारियो पर कार्रवाई की आड़ मे मनमानी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद आयुक्त ने कुछ अधिकारियो का तबादला करते हुए कुछ बदलाव भी किये है. अब देखना होगा की वाकई मुख्यमंत्री के आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए की जा रही ये बुलडोज़र कार्रवाई निष्पक्ष और निर्विवाद रह पाती है।