शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय की शानदार विदाई समारोह सम्पन्न

मुंबई। मनपा शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष तथा वरिष्ठ मनपा शिक्षक उपेंद्र प्रताप बी राय की सेवा संपूर्ति के उपलक्ष्य में कल जोगलेकर बाड़ी मनपा शाला सभागृह में शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडे ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी ने कहा कि उपेंद्र राय बच्चों तथा शिक्षकों के हितों के प्रति समर्पित रहे। अधिकारियों के साथ उनका अच्छा ताल मेल रहा। सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व उप शिक्षणाधिकारी रविंद्र काले ने उपेंद्र राय को अनुशासित और विनम्र शिक्षक बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय शिक्षाविद रामहित यादव ने उपेंद्र राय को कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताते हुए कहा कि श्री राय ने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी, पूर्व उप शिक्षणाधिकारी जयश्री यादव और उप शिक्षणाधिकारी कीर्तिवर्धन कुडवे ने उपेंद्र राय को आदर्श और विद्यार्थियों के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। प्रमुख वक्ताओं में प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्य, पूर्व निरीक्षक जगदीश गायकवाड, प्रीती पाटील, लालजी यादव, राजदेव यादव, प्रभारी निरीक्षक मोहिनी कावले, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, डॉ नागेश पांडे,वक्ताओं में हवलदार सिंह,विनय दुबे,प्रदीप पाटिल,जितेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,अरविंद गुप्ता , श्रीकृष्ण केंद्र,दुर्गाप्रसाद हटवार ने अपने विचार रखे। शिक्षक विमलेश बनोठे, पद्मजा बेर्डे,व वर्षा राय ने अपने सुंदर गीतो से कार्यक्रम को शानदार बना दिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे और महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत पूर्णिमा पांडे ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक सिंह,महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षक हवलदार सिंह, विनय कुमार दुबे,सत्यप्रकाश चौबे, अरविंद तिवारी,अरविंद गुप्ता, वीरेन्द्र सिन्हा, अनिल पटेल,वीरेंद्र सिंन्हा,जितेंद्र दमाहे, अनिल कुरील, दीपचंद पवार,नामदेव धनकुटे, श्री कृष्ण केद्रे,कैलाश नेवारे, दीपचंद पवार, रामनिवास यादव, रजिया पटेल, नंदा महाले,वर्षा बावने और मुख्याध्यापिका नीलम पांडे का योगदान सराहनीय रहा।