महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को सता रहा पराजय का डर – आनंद दुबे

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने इन दिनों विभिन्न सरकारी योजनाओं– जैसे लाडली बहना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आदि के प्रचार-प्रसार के लिए 270 करोड़ 5 लाख रुपए मंजूर किए हैं। यह राशि विभिन्न निजी कंपनियों को प्रचार अनुबंध देकर अगले 2 महीनों में खर्च की जाएगी। महायुति सरकार को डर सिर्फ़ इसलिए है क्योंकि 2 महीने के बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं । महायुति की हार सुनिश्चित हो चुकी है। शायद इसी का डर महायुति को सता रहा है। शिवसेना ( उद्घव बालासाहेब ठाकरे ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने उपरोक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि एक तरफ महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि हमारे पास पैसे नहीं है, खजाना खाली है।वहीं दूसरी तरफ योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ही कितनी बड़ी धनराशि निजी कंपनियों को दे रही है।