आज आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की मीटिंग हुई

आज का विषय एसोसिएशन की कपड़े बाजार की कई सारी समस्याओं के संदर्भ में चर्चा हुई जिसमें पिछले हफ्ते ट्रांसपोर्ट के नए नियम जैसे वजन व साइज के मुद्दे थे ,और उससे आने वाली दिक्कतों से कपड़ा बाजार के व्यापारी व मंडप से जुड़े व्यापारी , kniting से जुड़े व्यापारी एवं संस्थाओं को पिछले हफ्ते की व्यापारिक समस्या एवं ट्रांसपोर्ट संबंधी की जानकारी दी
मीटिंग में अन्य संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों ने सभी समस्याओं पर चर्चा करीऔर सूरत की सबसे पुरानी संस्था जो लगभग 60 साल पुरानी संस्था है मैं विश्वास औरआस्था जताई। साइज ,वजन और ट्रांसपोर्ट के क्लेम जैसी समस्या के लिए चर्चा हुई सभी व्यापारियों को इससे अवगत कराया इस विषय पर एक राय नहीं बनी इसीलिए आगे की चर्चा के लिए रखा गया और आगे इस पर चर्चा कर एक राय बनाने की कोशिश करेंगे जिससे हम सब के बीच में समरसता बनी रहे।

वजन के मेटर में सहमति नहीं बन पाई क्योंकि सूरत कपड़ा बाजार पूरे हिंदुस्तान से जुड़ा हुआ है उसमें माल पाली बालोत्रा अचल करंजी भिवंडी से भी माल पूरे हिंदुस्तान में आता जाता है तो क्या वजन की मर्यादा का मुद्दा उन पर भी लागू है यह विषय भी विचारणीय है।

इसलिए इन साबी बातों देखते हुई कुछ समय के लिए इस चर्चा को स्थगित करने का विचार बना और व्यापारीयों से बात चीत करने के बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बात चीत की जाएगी।

आज की मीटिंग में अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल और महेश जैन, केदारनाथ अग्रवाल, झावरमल गोयल,राजीव ओमर knitting एसोसिएशन से अशोक सिंघल और अशोक बाजारी वा मिलेनियम मार्केट से कमलेश जैन, मंडप संगठन से मर्केंटाइल एसोसिएशन से और कई सारे व्यापारी गण और आढ़तीया मौजूद रहे।

इस समस्या पर जल्द ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बात चीत करके व्यापरिक समस्या का हाल किया जाएगा।