बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव संपन्न

ठाणे। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट ने अपना स्थापना दिवस अर्थात वार्षिकोत्सव गुरुवार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को मंगलावैली हा.को.सो.क्लबहाऊस में मनाया।जिसकी अध्यक्षता महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कृत पं पवन तिवारी ने किया तथा प्रमुख अतिथि डा कृपाशंकर मिश्र,विशिष्ट अतिथि रमेशबहादुर सिंह (पूर्व सहायक आयुक्त सीमाशुल्क भारत सरकार) एवं नन्दलाल क्षितिज रहे।गोष्ठी का संचालन राजेश दूबे अल्हड़ असरदार ने खूबसूरत अंदाज़ में किया। उपस्थित साहित्यकार अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजन से किया गया।सरस्वती वंदना रामस्वरूप साहू ने किया तत्पश्चात सभी का स्वागत किया गया।अध्यक्ष की अनुमति से काव्यधारा का प्रवाह होने लगा जिसमें रामस्वरूप साहू,दयारामदर्द,डॉ शारदाप्रसाद दुबे,रामप्यारे सिंह रघुवंशी,अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती सत्यभामा सिंह, डॉ कृपाशंकर मिश्र,पं पवन तिवारी,नंदलाल क्षतिज, लालबहादुर यादव,आत्मिक श्रीधर मिश्र,अनिलकुमार राही,डाॅ महात्मा पांडे, लक्ष्मीयादव,श्रीम मीनाक्षी शर्मा “पंकज”,विनय सिंह “विनम्र”,नरेंद्र शर्मा खामोश,महेंद्र प्रताप सिंह,श्रीम बिट्टूजैन “सना”, अंजनीकुमार दुबे,विनय शर्मा दीप, श्रीम अंजली रामजी शुक्ला, शिवकुमार सिंह “दुर्गवंशी, “,श्रीराजेश दुबे “अल्हड़ असरदार” पं पवन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए काव्य पाठ किया।श्रीमती सत्यभामा सिंह नें आभार प्रदर्शन किया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्य क्रम संपन्न हुआ।