ठाणे । साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में ठाणे तलाव पाली स्थित मराठी ग्रंथ संग्रहालय हाल में रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 को श्रावण मास के उपलक्ष्य में विशेष कजरी महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता, सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर” के संयोजन तथा उमेश मिश्र “प्रभाकर” के मार्गदर्शन व संचालन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भा ज भा के संस्थापक रामप्यारे रघुवंशी, स्वागताध्यक्ष-ह्रदयांगन साहित्यिक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विद्युभूषण त्रिवेदी रहे।तमाम साहित्यिक संस्थाओं के वरिष्ठ साहित्यकार, कलमकार,पत्रकार तथा कलमकार नारी शक्ति का इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार तिलक राज खुराना पूर्व प्रधानाचार्य मंगला हिंदी हाई स्कूल ठाणे,डॉ राज बुंदेली ओज और वीररस के जाने-माने कवि,रवी मोहन अवस्थी अध्यक्ष मोहन शोध संस्थान मुंबई, त्रिलोचन सिंह अरोड़ा वरिष्ठ कवि,डॉ रामस्वरूप साहू अध्यक्ष कलमकार संस्था,अंजनी कुमार द्विवेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय काव्य मंच,नंदलाल क्षितिज अध्यक्ष भारतीय जनभाषा प्रचार समिति,नरेंद्र शर्मा “खामोश” वरिष्ठ कवि एवं गजलकार,राजेश दूबे “अल्हड़ असरदार” अध्यक्ष पूर्वांचल मानस मंडल आदि अतिथियों ने संस्था का मान बढ़ाया।सर्वप्रथम संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी मधुर ने माता सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कराकर सभी अतिथियों को मंचाशीन कराया तथा क्रमशःपुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सभी का स्वागत सत्कार किया गया।कार्यक्रम दो सत्रों में संचालित किया गया जिसमे प्रथम सत्र के अध्यक्ष डॉ महात्मा पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि कमलेश पाण्डेय तरुण और राजीव मिश्र मधुकर रहे तथा मंच संचालन श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम ने किया।काव्यपाठ का शुभारम्भ अधिवक्ता सुश्री नेहा मिश्रा नेह के माता सरस्वती वन्दना गायन से हुआ।द्वितीय सत्र के अध्यक्ष जाने माने साहित्यकार पवन तिवारी रहे,सुन्दर संचालन उमेश मिश्र प्रभाकर ने किया तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव एवं लाल बहादुर यादव कमल रहे।यह कार्यक्रम भक्ति रस,वीर रस, ग़ज़ल, श्रृंगार,वियोग की रचनाओं के साथ विशेष रूप से सावन की कजरी के गीतों के आनन्द से ओत प्रोत रहा।लगभग चालीस से अधिक रचनाकारों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सुन्दर व्यवस्थापन सुश्री नेहा मिश्रा सहित अरुण मिश्रा अनुरागी,डॉ शारदा प्रसाद दुबे सरदचंद्र,अजय सिंह,सुशील शुक्ला नाचीज ने किया।कार्यक्रम के मध्य में ही सभी गणमान्यो ने अल्पाहार और चाय का आनन्द लिया।अंत में अध्यक्ष महोदय ने अपने वक्तव्य में समीक्षात्मक सराहना किया तथा सहसंयोजक मधुर ने सभी का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।