मुंबई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मायानगरी मुंबई के गिरगाॅंव चौपाटी स्थित भारतीय विद्या भवन के सभागार में आयोजित हवेली संगीत की सुरमयी शाम मशहूर ध्रुपद गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी की एक से बढ़कर एक बेहतरीन और अद्भुत सुरीली प्रस्तुतियों की सम्मोहक बौछारों में भीगकर अविस्मरणीय बन गई। पंडित चतुर्वेदी के सुरीले कंठ से निकले विलक्षण सुरों की लहरियों ने ऐसी धूम मचाई कि सभागार में मौजूद संगीत प्रेमी दर्शक भाव-विभोर हो गये और प्रभु श्रीकृष्ण के भक्ति रस में झूमकर थिरक उठे।
शास्त्रीय शैली के भक्ति संगीत की इस यादगार महफ़िल का आयोजन मुंबई की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था “समन्वय इवेंट” द्वारा रविवार, 25 अगस्त, 2024 की शाम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित सुखदेव चतुर्वेदी के प्रमुख शिष्यों ने राग हंसध्वनि में मधुराष्टकम गाकर किया। उसके बाद पंडित जी ने राग यमन में अपनी ध्रुपद प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया l पंडित जी ने अष्टछाप की कई रचनाऍं बहुत ही खुबसूरती से प्रस्तुत कीं एवं राग देस में “बाजत बधाइयाॅं वे” गाकर महफ़िल का समापन किया। पंडित जी के साथ स्वर संगति पर श्री तिलक गोस्वामी, डॉ. हेतल, वरुणा, गोविंद चतुर्वेदी एवं जॉनी ने साथ दिया। इस रंगारंग नंदोत्सव समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें जानी-मानी समाज सेविका डॉ. श्रीमती मंजू लोढ़ा, मशहूर बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा, आचार्य श्रीवत्सल गोस्वामी, फिल्म अभिनेता गौरव प्रतीक और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई के कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार गजानन महतपुरकर मुख्य रूप से शामिल हुए। इनके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों में नेनिताबेन जयेश भाई पटवा, निखिल रूंगटा, श्रीमती रितिका रूंगटा, मयूरिका गोस्वामी, श्रीमती सुमन पारीख, डॉ. चेतना पारीख और मानसी पारीख शामिल हैं l सभी प्रमुख मेहमानों का स्वागत समन्वय संस्था के प्रतिनिधियों गगन, पुष्पेश, श्रीमती अधिष्ठा एवं श्रीमती मीता अग्रवाल ने किया।समारोह का सुरुचिपूर्ण मंच संचालन आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक आनंद प्रकाश सिंह एवं श्रीमती जान्हवी जोशी ने किया। इस नंदोत्सव समारोह के प्रायोजन में एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचपीसीएल, एस पी शाह, ओआईए, अवसर परिवार और वर्ल्ड ऑफ म्युजिशियन की सक्रिय सहभागिता रही।