शिक्षक समाज में ज्ञान का प्रकाश स्तंभ – संजय सिंह

मुंबई। शिक्षक समाज में ज्ञान का प्रकाश स्तंभ होता है, जो अपने ज्ञान से न सिर्फ बच्चों को आलोकित करता है अपितु पूरे समाज को नई दिशा देने का काम करता है। उत्तर भारतीय संघ द्वारा संचालित हिंदी बाल विद्या मंदिर, असल्फा, घाटकोपर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक के मार्गदर्शन में छात्ररूपी वृक्ष का विकास होता है। शिक्षक जीवन के अंत तक प्रेरणादायक और प्रभावशाली मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है। इस कार्यक्रम में शिक्षिका शशिकला सिंह, सुलोचना ममगाई व अशोक शिंदे को उत्तम सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। अन्य उपस्थित लोगों में विद्यालय के प्रभारी विनोद मिश्रा , मुख्याध्यापिका प्रिया सिंह, रमेश मिश्रा, मीना सिंह समेत अन्य शिक्षकों का समावेश रहा। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।