हिंदुओं के प्रति नफरत पैदा करने वाले मदरसों पर लगे प्रतिबंध – बाबूभाई भवानजी

मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुंबई महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि एक विशेष समुदाय के बच्चों में मदरसों द्वारा जिहादी शिक्षा देकर अध्यक्ष, विशेषकर हिंदू देवी-देवताओं, त्यौहारों तथा संस्कृति के विरूद्ध जहर भरा जा रहा है। उन्होंने नफरत का पाठ पढ़ाने वाले ऐसे मदरसों की गहन जांच कर राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए खतरा बने ऐसे मदरसों पर त्वरित प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग केंद्र की एनडीए तथा महाराष्ट्र की महायुति सरकार से की है। वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी दादर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एक वीडियो का हवाला देते हुए भवानजी ने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार हिंदू धर्म और उनके त्यौहारों के विरूद्ध विशेष समुदाय के मासूम बच्चों में तालीम की आड़ में जहर भरा जा रहा है। नफरत की शिक्षा लेकर ऐसे ही बच्चे आगे चलकर जिहादी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होकर अपना और अपने पूरे परिवार का जीवन चौपट करने के साथ ही अपने समुदाय के उन राष्ट्रभक्तों को बदनाम करते हैं, जो इस देश भारत से बेहद प्यार करते हैं, और धर्म-निरपेक्षता के साथ देश के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। मदरसों में नफरत का पाठ पढ़ाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका हिंदुओं को कमजोर करने या कमजोर समझने का मंसूबा कामयाब नहीं हो पाएगा, क्योंकि हिंदू अब जागरूक हो गया है। उन्होंने कहा कि यह देश बाबर-औरंगजेब की नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, गुरू नानक देव, महावीर गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी, राम, और कृष्ण की भूमि है, इसलिए नफरत का कारखाना बंद करे, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। भवानजी ने समाचार एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी पर चिंता जताते हुए कहा कि रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन दो सौ रोहिंग्या भारत में घुसपैठ कर रहे हैं, जिन्हें दस लाख रूपए की कीमत पर देश के दस अलग-अलग राज्यों में बसाया जा रहा है। हालात यही रहे तो हिंदू प्रधान भारत देश को इस्लामिक राष्ट्र बनने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला। इसके पीछे अपना तर्क देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी ने कहा कि एक विशेष समुदाय द्वारा अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की मची होड़, बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को सभी सुविधाएं तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली हमारे ही देश की कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा दिखाई जा रही उत्सुकता, जिसमें सभी विरोधी पार्टियों द्वारा देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए दिखाई जा रही लामबंदी, विरोधी पार्टियों में हिंदुओं के प्रति भरा जहर जैसे तमाम कारण है। भवानजी ने भारत के राजनीतिक दलों को आईना दिखाते हुए कहा कि चीन, इटली जैसे विश्व के तमाम देशों में विशेष समुदाय बच्चा प्रजनन अभियान नहीं चला सकता। कोई भी समुदाय सरकार और उनके धर्म के विरुद्ध जिहादी शिक्षा नहीं दे सकता। वहां के नागरिक बेवजह किसी पर हमला नहीं करते, और अपने देश की आन-बान-शान और विकास के लिए अपना सर्वस्व बगैर किसी जाति-धर्म के न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। इन देशों से भारत में तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को सबक लेने की जरूरत है। भवानजी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।