*कल रघुकुल समाधान की 25वी मीटिंग संपन्न हुई जिसमे व्यापारिक भाई पेमेंट वा ट्रांसपोर्ट से संबंधित समस्या के बारे में व्यापारी ने शिकायत की , जो ट्रांसपोर्ट वा मुक्कादम वा सप्लायर के बीच में जो गतिरोध चला आ रहा हैं*
*जो पिछले हफ्ते ट्रांसपोर्ट में माल गए सप्लायर द्वारा सप्लायर ने बताया की साइज का सही निर्धारण नहीं होने कारण से पार्सल ट्रांसपोर्ट रिटर्न आ रहें हैं*
*कई ट्रांसपोर्ट माल ले लेती हैं और वही कई ट्रांसपोर्ट उस्सी को रिटर्न कर देती हैं ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने कहा की हमारा कोई साइज का मैटर नहीं हैं अतः ट्रांसपोर्टर से बात करे इसके बारे में*
*इसके साथ ही 25 मीटिंग के द्वारान व्यापारी पेमेंट के मामले में 479 मामले आए जिस्म की 79% मामलों का समाधान किया जा चुका हैं और बाकी के मामले वकील के नोटिस वा पुलिस फरयाद की गई हैं जिसमे की 69,24,480 रुपए की रिकवरी हुई हैं।*
*आज मीटिंग के द्वारान राजीव ओमर , उपाध्यक्ष संतोष जी , शेखर अग्रवाल, दुर्गेश टिब्रेवाल और ऐडवोकेट सचिन घुगे, गीता सोलंकी , पार्थ देवरा और अन्य मान्य गण उपस्थित थे।*