साहित्यकार गिरीश सिन्हा की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

जौनपुर । जनपद के उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में साहित्यकार गिरीश चन्द्र सिन्हा की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने सिन्हा जी के जीवन पर प्रकाश डाला।पुण्यतिथि के अवसर पर सभा का आयोजन व काव्यगोष्ठी का आयोजन सिन्हा जी के सिटी स्टेशन स्थित निवास स्थान पर हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप (अध्यक्ष हिन्दी विभाग,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यंग्य कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० प्रतीक मिश्र,अंसार जौनपुरी,अश्वनी तिवारी की उपस्थिति रही।सर्वप्रथम कवि गिरीश चन्द्र सिन्हा के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उनके सुपुत्र आलोक रंजन सिन्हा ने उपस्थित जनों का अभिनंदन किया तथा अपने पिताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ कवि जनार्दन प्रसाद अस्थाना पथिक ने सरस्वती वंदना किया। वरिष्ठ साहित्यकार अशोक मिश्र के संचालन में कवि कमलेश,कवि रूपेश श्रीवास्तव,कवि राजेश पाण्डेय,कवि अनिल उपाध्याय, गिरीश श्रीवास्तव गिरीश,कवि फूलचंद भारती,कवि आलोक रंजन सिन्हा, कवयित्री दमयंती सिंह,कवि जनार्दन प्रसाद अष्ठाना ‘पथिक’,ग़ज़लकार प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप ने सिन्हा जी को आदरांजलि देते हुए खूबसूरत काव्य पाठ किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संजय सेठ ने कार्यक्रम का समापन किया।