गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा लोढ़ा परिवार

मुंबई। गणेश उत्सव कोई सामान्य उत्सव नहीं है बल्कि यह भक्ति, शिक्षा और समुदाय की यात्रा है। गणेश उत्सव के दस दिन हमें आध्यात्मिक विकास के महत्व की याद दिलाते हैं जबकि भगवान गणेश की शिक्षाएं हमें ज्ञान, धैर्य और दृढ़ता से भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपने आवास लोढ़ा एक्सेलस में स्थापित गणपति बप्पा का दर्शन करने आए पत्रकारों से बात करते हुए उपरोक्त बातें कही। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उनके यहां 11 दिनों तक गणपति बप्पा की स्थापना की गई है। पूरा परिवार भक्ति और श्रद्धा के साथ बप्पा जी की पूजा अर्चना में लगा हुआ है। कल महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डॉ लोढ़ा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।