अनिरुद्धाचार्य समेत अनेक संत होंगे शामिल
भायंदर। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा 28, 29 और 30 सितंबर को भायंदर पूर्व के बालासाहेब ठाकरे मैदान पर भागवत सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय भागवताचार्य श्री अनिरुद्धाचार्यजी महाराज होंगे। इसके अलावा बालयोगी श्री सदानंद महाराज, गजानन ज्योतकर गुरुजी (अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठापन पुरोहित), जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज (कोषाध्यक्ष – राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र) न्यास,अयोध्या) भी सत्संग में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक 145, मीरा भयंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना निधि एवं विधायक निधि का उद्घाटन रविवार 22 सितंबर को विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा किया जाएगा। इनमें इंदिरा नगर, भायंदर पूर्व में धर्मवीर आनंद दिघे मैदान में समाज मंदिर और ओपन थिएटर, नवघर गांव में गांवदेवी मंदिर के बगल में ओपन थिएटर, रामदेव पार्क चौक में मराठा स्तंभ, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8, फाउंटेन से घोड़बंदर रोड जाने वाले मार्ग पर लोकशाहीर विश्व साहित्य रत्न अण्णाभाऊ साठे चौक तथा घोड़बंदर गांव में समाज भवन व व्यायाम शाला के उद्घाटन का समावेश है । विधायक प्रताप सरनाईक की विधायक निधि से दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल एवं कान की मशीन का वितरण कार्यक्रम रविवार को 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे विधायक प्रताप सरनाईक के जनसंपर्क कार्यालय में किया जाएगा।