काव्य रसिक संस्थान के साहित्यकारों द्वारा मां दुर्गा को काव्यपुष्प अर्पित

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य रसिक संस्थान के तत्वावधान में महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश इकाई द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां शेरावाली को साहित्यकारों की विशेष उपस्थिति में काव्य पुष्प अर्पित किया गया।संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त विशेष आयोजन की अध्यक्षता मुंबई के सुप्रसिद्ध साहित्यकार मदन गोपाल गुप्ता ‘ अकिंचन ‘ ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रेरणा उबाले तथा विशिष्ट अतिथियों में रामकुमार ‘रसिक'(संस्थापक,राष्ट्रीय अध्यक्ष ), श्रीमती मीना सुरेश जैन ‘सुमीता'(राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष) उपस्थित थे। खूबसूरत कार्यक्रम का संचालन गौतमी चतुर्वेदी पांडेय ने किया।उक्त काव्यपुष्प का शुभारंभ देवी स्तुती से हुआ तथा यह नारीजीवन को समर्पित रहा।सरस्वती वंदना डाॅ.ज्योति कृष्ण मिश्रा ने किया तत्पश्चात श्रीमती प्रभा सोनवणे,श्रीमती वेदस्मृति ‘कृती’ ,डॉ ज्योति कृष्ण,श्रीमती नरेंद्र कौर छाबड़ा,महेंद्र “माणिक”,श्रीमती इंदिरा पूनावाला,प्रभुनाथ चतुर्वेदी,श्रीमती आभा गुप्ता,डाॅ.शरद खरे,राजेश सोनी,श्रीमती चंद्रकला भरतिया, श्रीमती निशि मंजवानी(मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष) आदि सभी ने अपने काव्यपुष्प से मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में प्रभा सोनवणे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।