पुलिस प्रशाशन के साथ फोस्टा कार्यालय में हुई आवश्यक मीटिंग

आज दिनांक 16/10/2024, बुधवार को फोसटा कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे सूरत शहर स्पेश्यल कमिशनरश्री सेक्टर-1 श्री वबांग जमीर साहेब, DCP ज़ोन २ श्री भागीरथ गढ़वी जी, ACP श्री चिराग पटेल जी, सलाबतपुरा पीआई श्री सलाबतपुरा श्री केडी जाडेजाजी, पीआईश्री एस.ए.शाह जी के साथ रिंगरोड कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष/सचिव एवं मेनेजर के साथ दीपावली की छुट्टियों के दौरान मार्केट की सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक मीटिंग की गई|

ACP श्री चिराग पटेलजी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली की छुट्टियों के दौरान व्यापारियों के अपने दुकान एवं मार्केट की सुरक्षा का विशेषरूप से ध्यान देना चाहिए एवं मार्केट के मेनेजर, सिक्युरिटी इंचार्ज के नम्बर अपने पास रखने चाहिए|

DCP श्री भागीरथ गढ़वीजी ने बताया की मार्केट एवं दुकान के सीसीटीवी केमेरा चालू रहे इसका विशेष ध्यान देवे साथ ही उसका एक्सेस अपने मोबाईल में आवश्य ले| किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोषा न करे|

स्पेश्यल कमिश्नरश्री वबांग जमीरजी ने व्यापारियों को सलाह देते हुए कहा कि आप सभी को दीपावली की छुट्टियों में विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े|

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम द्वारा दीपावली की अग्रिम बधाईया दी एवं व्यापार समबन्धित सलाह देते हुए बताया कि वर्तमान समय में काफी सावधानी पूर्वक हमे व्यापार करना चाहिए| किसी भी किरायेदार को दुकान भाड़े पर देने से पहले पूर्व में व्यापार कर रहे मार्केट एसोसिएशन की NOC लेना,2 रेफरेंस के बारे फिजिकल वेरिफिकेसन करना चाहिए, साथ ही उनके आधारकार्ड और वेराबिल की डिटेल्स लेना आवश्यक है| बिना वेरिफिकेशन के दुकान की चाबी नही देनी चाहिए| साथ ही फोस्टा द्वारा जागरूकता हेतु मार्केटो में बेनर लगाये जायेंगे|

आज मीटिंग में फोस्टा के पदाधिकारी, समाज के अग्रणी, मार्केट के अध्यक्ष/सचिव एवं मेनेजर श्री उपस्थित रहे|

विशेष सुचना: सभी मार्केट से निवेदन है कि अपने अपने मार्केट के अध्यक्ष, सचिव, मेनेजर,एवं दिन और रात के सिक्युरिटी इंचार्ज के नम्बर फोस्टा कार्यालय एवं समबन्धित पुलिस स्टेशन में अवश्य जमा करावे|