दिव्यांगता अभिशाप नहीं, बदले नजरिया – डॉ मंजू लोढ़ा

दिव्यांग और कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाई दीपावली

मुंबई। दिव्यांगता अभिशाप नहीं, उसके प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है । श्री पाटन जैन मंडल तथा श्री बाबू अमीचंद पन्नालाल ट्रस्ट द्वारा बीसीए क्लब में आयोजित दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह हर प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहते हैं। केजी मित्तल हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ितों के साथ आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंची डॉ मंजू लोढ़ा ने कैंसर पीड़ितों को सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा उनके साथ दीपावली मनाई। उनके द्वारा बनाई गई चीजों के बाजार का उद्घाटन किया। इसका आयोजन निधि कपूर उन्नति कपूर तथा ईशा कपूर ने श्रीमती रीटा शशि कपूर की याद में किया। यहां पर सभी कैंसर पीड़ित मरीजों को रियायती दर पर कीमो किया जाता है तथा फ्री वैलनेस सेंटर चलाया जाता है। बीसीए में आयोजित दिव्यांग बच्चों को प्रेमीला बेन शाह के सौजन्य से दीपावली के उपहार बांटे गए। डॉ लोढ़ा पिछले 25 वर्षों से इस संस्था के साथ जुड़कर दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाती आ रही हैं, जिसकी शुरुआत हिना शाह ने की थी।