आदर्श श्री रामलीला समिति, कॉटन ग्रीन पूर्व की रामलीला में भक्तों की भारी भीड़

मुंबई। आदर्श रामलीला समिति काटन ग्रीन पूर्व द्वारा राम मंदिर प्रांगण में आयोजित रामलीला में रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कल समुद्र में रामसेतु का निर्माण और विभीषण का भगवान राम की शरण में आने तथा राम द्वारा विभीषण का अग्रिम राजतिलक का मंचन किया गया। इस अवसर पर समाज के तमाम विशिष्ट मेहमानों का आगमन भी जारी है। इसी क्रम में रामलीला देखने के लिए मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर पधारे। समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र ने उनका स्वागत किया। रामलीला चौबीस अक्टूबर तक चलेगी। इसी मंच पर पच्चीस अक्टूबर को शाम सात बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, डाक्टर राज बुंदेली, सुश्री राना तबस्सुम, ज्ञान प्रकाश गर्ग, कुसुम तिवारी,एड्.राजीव मिश्र सहित कई अन्य कवि काव्यपाठ करेंगे।