सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी पर लगे आरोप

मुंबई। दि कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक के 16 मार्च 2025 को होने वाले चुनाव में गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने राज्य सहकारी चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव स्थगित करने की माँग की है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि चुनाव अधिकारी ने सरकारी नियमों की अनदेखी कर शाखानिहाय मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है। राज्य सहकारी चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में अनिल गलगली का कहना है कि महाराष्ट्र सहकारी संस्था (समिति चुनाव) नियम 2014 के नियम 3(ह) के अनुसार, मतदान केंद्रों की संख्या अधिक होनी चाहिए और उन्हें सुविधाजनक स्थानों पर रखा जाना चाहिए। लेकिन चुनाव अधिकारी नितीन दहीभाते ने सिर्फ एक ही स्थान पर मतदान केंद्र रखने का अन्यायपूर्ण निर्णय लिया है। इससे कई सदस्यों को मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। बैंक ने पिछले 20 वर्षों से मतदाता सूची को अपडेट नहीं किया, जिससे हजारों मृत मतदाताओं के नाम अभी भी सूची में मौजूद हैं। इससे फर्जी मतदान की आशंका बढ़ गई है। रविवार, 16 मार्च को रेलवे मेगाब्लॉक होने के कारण ठाणे, वाशी, मुलुंड और भांडुप से आने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचना मुश्किल होगा।
अनिल गलगली की माँग की है कि चुनाव को तत्काल स्थगित किया जाए। मतदाता सूची को पूरी तरह से अपडेट कर मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएँ। शाखानिहाय मतदान केंद्र स्थापित किए जाएँ, ताकि सभी सदस्यों को मतदान का अवसर मिले। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित किया जाए। अन्यथा, इस चुनाव को सहकारी संस्था नियमों का उल्लंघन करने वाला और गड़बड़ी को बढ़ावा देने वाला चुनाव माना जाएगा, ऐसा कड़ा संदेश अनिल गलगली ने दिया है।