मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 एवं 8 मार्च को दो दिवसीय ‘मार्चिंग एंजल्स 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। रॉयल हॉल, एनएससीआई, वर्ली, मुंबई में आयोजित ‘मार्चिंग एंजल्स 2025’ अवृति भारतकेयर फाउंडेशन, मीट एंड ग्रीट फाउंडेशन और
एनवाईयूजेड की एक संयुक्त पहल है, जिसका प्रबंधन ब्लिजफुल पिंक इवेंट द्वारा किया जाता है, जिसका उद्देश्य कार्यशालाओं, नेटवर्किंग, व्यक्तित्व प्रतियोगिता और आभूषण, फैशन और लक्जरी शो की एक श्रृंखला के माध्यम से नारी सशक्तिकरणको बढ़ावा देना है। मीट एंड ग्रीट फाउंडेशन की निदेशक सुश्री लुब्धा पोरवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए एक मंच तैयार करना, सामाजिक कारण, और बालिका शिक्षा, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और उद्यमिता के बारे में जागरूकता फैलाना तथा सशक्तिकरण, प्रभावशाली व्यक्ति, स्टाइलिंग, फैशन, आभूषण आदि के क्षेत्रों में कार्यशालाएं आयोजित करना है। कार्यक्रम के बारे में
सुश्री लुब्धा पोरवाल ने बताया कि 7 और 8 मार्च को हम दो दिवसीय इवेंट मार्चिंग एंजल्स का आयोजन करने जा रहे हैं। इस इवेंट में हम मुख्य रूप से पांच ट्रैक कवर करेंगे, जिसमें महिला जागरूकता कार्यक्रम, सौंदर्य और फैशन परेड, आभूषण परेड, नेटवर्किंग और महिला दिवस मनाने का समावेश है। बता दें कि मीट एंड ग्रीट फाउंडेशन वरिष्ठ नागरिकों को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के लिए श्रीमती लुब्धा रितेश पोरवाल की एक पहल है। यह एक गतिशील मंच है, जो वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य, कौशल विकास और साइबर सहायता का समर्थन करता है। सुश्री लुब्धा पोरवाल ने बताया कि हम सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके भविष्य के लिए सशक्त बनाने के लिए एक मंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमें ब्लिजफुल पिंक इवेंट और उसकी निदेशक सुश्री पिंकी पटेल का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। यह जानकारी सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी गणपत कोठारी (चेयरमैन, कोठारी फैब्रिक्स) ने दी है।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ‘मार्चिंग एंजल्स 2025’ का आयोजन
