विश्व हिंदू परिषद द.गु मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग के द्वारा गोष्ठी संपन्न


सुंदरम भारत। विश्व हिंदू परिषद दक्षिण गुजरात मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग विचार गोष्ठी कार्यक्रम सूरत विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक मा. अरुण जी नेटके केंद्रीय सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद तथा अखिल भारतीय प्रमुख मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग पधारे मा. अरुण जी नेटके ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से हम रामराज्य की ओर चल पड़े हैं हम सबको मिलकर पुनः सनातन वैदिक संस्कृति की धरोहर ऐसे हमारे मठ मंदिरों एवं हमारे परंपरागत पूजा पद्धति का रक्षण तथा संवर्धन करके अपनी मूलतः संस्कृति की स्थापना करें भगवान श्री राम के उच्च आदर्शो को अपने जीवन व्यवहार में उतार कर राम राज्य की अपने कामना को चरितार्थ करें। मंदिर हमारी आस्था ही नहीं मंदिर हमारी ऊर्जा और संस्कार के केंद्र हैं मंदिर हमारे प्राण है इस कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी श्री मंदिर के ट्रस्टीगण पुरोहित श्री यों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में चंद्रकांत भाई संयोजक मंदिर अर्चक पुरोहित द.गु निलेश भाई अकबरी मंत्री सूरत विभाग जयेश भाई राठौड़ सह मंत्री मुकेश भाई पटेल धर्माचार्य प्रमुख गौरी शंकर ओझा, कल्पेश भाई कंसारा, देवभाई पांडे सूरत मातृशक्ति संयोजीका कुसुम बेन वर्मा, रश्मि बेन बख्तावर लता बहन धीवाला मायाबेन कृति बेन पटेल महानगर के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।