*छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना* *भजन संध्या में गूंजे बाबा बजरंगी के जयकारे* *निशान पद यात्रा आज*


अध्यात्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं 18 वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को आयोजित मंगल पाठ एवं भजन संध्या में भक्तों ने जमकर बाबा को रिझाया। अध्यक्ष अरुण तोला ने बताया कि कार्यक्रम वीआईपी रोड श्री श्याम मंदिर के लखदातार हाल पर शाम 4.16 बजे गणेश वंदना से शुरू हुआ। ।जिसमें भजन गायक ‌श्वेता कौशिक कोलकाता, संजय अग्रवाल , जुगल अग्रवाल एवं सुभाष गोयल ने अपनी मधुर आवाज से एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी एवं मंगल पाठ वाचक अजय अग्रवाल ने मंगल पाठ का वाचन किया।छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…..एवं एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए….. आदि भजनों कि प्रस्तुती से श्रद्धालु नाचने झूमने लगे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक किशन अग्रवाल एव़ं संजय कयाल थे ।इस अवसर पर बाबा के दरबार को भव्य रूप से श्रंगारित कर अखंड ज्योत कर छपपन भोग अर्पित किया गया । मुख्य अतिथि संजय सररावगी लक्ष्मीपति, अतिथि विशेष रतन जी दारुका , राजू लोहिया , दिलीप अग्रवाल , एक श्याम प्रेमी ज्योत प्रज़्वलन अरुण तोला एवं राम कुमार मुँदरा यजमान में कैलाश तोदी, राघव तोला, प्रकाश तोदी , प्रकाश सुल्तानिया अनिल गुप्ता आदि क ई गणमानय उपसिथत थे।। 23 अप्रैल को विशाल निशान धवज यात्रा निकाली जाएगी जो कि स्टार गैलेक्सी अपार्टमेंट वेसू से प्रस्थान कर विआईपी रोड श्री श्याम मंदिर जाएगी।निशान यात्रा में सैकडों कि संख्या में निशान धारक संगीत की धुन के साथ बाबा के जयकारे लगाते हूए चलेंगे।