अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम मारूड़ी ऊर्जा 2 दिनांक 27 एवं 28 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन भवन,सिटी लाईट में आयोजित किया गया है। सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया।
जिसमें युवा मंच के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी भट्टड़, मारूड़ी ऊर्जा की चेयरपर्सन श्रीमती अनुराधा जी खेतान, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल जी लखोटिया, गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मीनू जी गोयल,निवर्तमान अध्यक्ष प्रेरणा जी भाऊवाला,भूतपूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत जी चौधरी,प्रकाश सुल्तानिया, अजय अग्रवाल एवं पूरी टीम उपस्थित रही।
पूरे राष्ट्र से पधारी हुई लगभग 200 महिला शक्तियां इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी हैं।
Mrs Tanushree Pareek
(BSF’s 1st Female Combat Officer) , Ms. Anchal Kumawat
(Limca Book Of Records Holder Magician) तथा Yuva Ratna Priya Tewari (Miss India Earth) जैसे विभूतियां जो अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय हैं उन्होंने विशेष उद्बोधन देकर महिला सशक्तिकरण का बहुत ही सुंदर उदाहरण दिया है।
आज के कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सूरत के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज , अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव विनय केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया , अभिषेक खेतान, प्रभात जालान, पंकज जालान एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष नीलम जी गोयल सचिव सलोनी चूड़ीवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा कनोडिया एवं सभी अग्रणी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
महिला साड़ी वोकाथोन की संयोजक श्रीमती मनीषा जी कजारिया ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल को सुबह 6 बजे श्रीश्याम मंदिर से अग्रसेन भवन तक 500 से अधिक महिलाएं साड़ी में सुसज्जित होकर भारतीयता का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करेंगी।