*झालर शंख नगारा बाजे हो..बाजे हो..सूरत शहर में हनुमान बिराजे रे..*
श्री घंटियाला बालाजी मंडल का 15 वा श्री हनुमान जन्मोत्सव रविवार को भव्य रूप से मनाया गया। मंडल के सरक्षक चंपालाल भाटी व संघठन मंत्री विनोद बूब ने बताया कि कार्यक्रम सरोली सूरत कडोदरा रोड ,लैंड मार्क एंपायर मार्केट परिसर पर शाम 6:15 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें भजन गायिका आशा वैष्णव ने अपनी सुरीली आवाज से भजन गाकर भक्तों को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। वीर हनुमाना,अति बलवाना…..केसरी को लाल ,मेरो छोटो सो ओ बाल….एवं झालर शंख नगारा बाजे हो..बाजे हो..सूरत शहर में हनुमान बिराजे हो… आदि एक से बढ कर एक भजनों की प्रसतुती से श्रद्धालु प़ंडाल में बाबा के जयकारे लगाते हूऐ नाचने झूमने लगे। इस अवसर पर बाबा के दरबार को आलौकिक रुप से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की गई एवं छप्पन भोग तथा सवामणी चढ़ाई गई। महोत्सव में महाप्रसादी भी रखी गई । सचिव रामेश्वर राठी ने बताया कि इस अवसर पर लविष फोफलिया द्वारा बाल स्वरूप श्री रामलला की जीवित झांकी ने सबका मन मोह लिया भक्तो को राम लला के बालरूप की सेल्फी लेने की होड़ रही आयोजन में सूरत पुलिस कमिश्नर की विशेष उपस्थिति रही और अन्य कई गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहें महाप्रसादी वितरण में मगोब सनिया माहेश्वरी सभा/ पुणा माहेश्वरी सभा/ माहेश्वरी प्रगति मंडल/ सर्वधर्म संस्था ट्रस्ट व JBR सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा