बुद्ध जयंती पर बीएमसी द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते के मार्गदर्शन व सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रज्योत चौहान के आयोजन में गुरुवार दिनांक 23 मई 2024 को बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बीडीडी चाल नंबर 89,94,95 वरली, मुंबई के सामने डॉ भीमराव अम्बेडकर मैदान में रखा गया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से बुद्ध जयंती के अवसर पर सायं 5 बजे से 8 बजे के मध्य नागरिकों हेतु रखा गया। उक्त स्थल पर गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा रखी गई थी जहां हजारों की संख्या में बुद्ध के अनुयाई दर्शन हेतु उपस्थित रहे।उक्त आयोजन में समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े, संनि.अन्वेषक विनयकुमार शर्मा, एएनएम सुजाता परब,फर्मासिस्ट ढ़ेकोंडा,प्रयोगशाला विशेषज्ञ श्रीकांत,क्षयरोग विभाग प्रमोद जाधव,सीएचवी भूमि कारले,सुरक्षा सावंत,कामगार सर्वेश राऊल एवं सिद्धेश पाटील मुख्य रूप से उपस्थित थे।मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में मलेरिया,टायफाइड,डेंगू,क्षयरोग, कैंसर,डायरिया, सुगर जैसी खतरनाक बीमारी के बचाव हेतु रोगग्रस्त व्यक्ति के शारीरिक जांच पश्चात औषधि दिया गया।