फायर सम्बंधित फोस्टा कार्यालय में हुई आवश्यक मीटिंग

फोस्टा कार्यालय के बोर्डरूम में श्री भागीरथ गढ़वी साहेब DCP ZONE-2, श्री चिराग पटेल साहेब ACP C-DIVISION, श्री बीआर रबारी साहेब सलाबतपुरा पी.आई. के साथ सूरत कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष/सचिव/मेनेजर के साथ फायर NOC और BUC से सम्बंधित चर्चा के लिए आवश्यक मीटिंग की गई|मीटिंग का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को फायर के प्रति जागरूक करना एवं सरकार की गाइडलाइन के बारे में जानकारी देना|

इस मीटिंग में DCP साहेब ने कपड़ा विस्तार में किस वजह से आगजनी की घटना होने की संभावना रहती है और किस तरह हम अपनी मार्केट और स्वयं को एस दुर्घटना से बचा सकते है उस सम्बंधित जानकारी दी| साथ ही ACP साहेब ने भी मार्केट में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए उस समबन्धित जानकारी दी| सलाबतपुरा पी.आई. श्री ने व्यापारियों को सलाह दी की अपने अपने मार्केट के पैसेज एवं एग्जिट गेट क्लियर रखने चाहिए| जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े|

फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हाकिम ने बताया की पूर्व में फोस्टा ने सभी कपड़ा मार्केट में फायर NOC एवं फायर सिस्टम दुरुस्त कराने के लिए पत्र लिखे है और फोस्टा द्वारा फायर की एक अलग कमिटी बनाई गई है|

मीटिंग में उपस्थित मार्केट अग्रणियो ने अपने अपने प्रश्न उपस्थित अधिकारियो के समक्ष रखे, जिसका अधिकारीश्री ने बड़ी ही सुझबुझ से उतर देकर लोगो की समस्या के निवारण किया|