अठगंवा बैठक में सर्व सम्मति से हुआ नए जेंवार प्रमुख का चुनाव

अमेठी। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एम डब्ल्यू ओ की सक्रियता एवं पहल पर नाई समाज ने जनपद की परंपरागत पंचायतों में से एक अठगवां बैठक के सभी 50 गांवों के सभी परिवारों की एक आवश्यक मीटिंग शनिवार दिनांक 01 जून 2024 को बुलाई। बैठक के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया जिसमें स्वामीनाथ शर्मा निवासी मडे़रिका,शीतला प्रसाद शर्मा निवासी लाला का पुरवा एवं रामरूप शर्मा निवासी खण्डहर को सर्वसम्मत से संयुक्त रूप से बैठक के लिए अध्यक्ष चुना गया।संचालन का दायित्व उदय राज शर्मा को सौंपा गया। मीटिंग में अनुपस्थित रहने के कारण बुजुर्गों की सलाह पर जेंवार प्रमुख जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम टिकरी को उनके घर पर दो व्यक्ति उनको लाने के लिए गए परंतु उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मीटिंग में आने से मना किया तथा अपना लिखित त्याग-पत्र दोनों लोगों के माध्यम से बैठक में भिजवाया जिसे बैठक में पढ़कर सुनाया गया। लोगों ने उनका त्यागपत्र स्वीकार करते हुए सर्व सम्मति से नये जेंवार प्रमुख का चुनाव किया तथा चार अन्य उप जेंवार प्रमुखों का भी चुनाव किया गया।रामरूप शर्मा निवासी ग्राम शहरी को सर्वसम्मत से अठगवां जेंवार का जेंवार प्रमुख (चौधरी) निर्वाचित किया गया। साथ ही साथ विनोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम धरमैतेपुर,सूर्य नारायन शर्मा निवासी ग्राम सरैया मोहन,लाल प्रताप शर्मा निवासी ग्राम दसईपुर तथा राजेश शर्मा निवासी ग्राम पलिया को उप जेंवार प्रमुख (उप चौधरी) निर्वाचित किया गया। सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि निर्वाचित पांचो लोगों का कार्यकाल 05 वर्ष का रहेगा। 05 वर्ष पश्चात पुनः बैठक कर जनादेश प्राप्त करना होगा। निर्वाचित जेंवार प्रमुख तथा उप जेंवार प्रमुखों ने उपस्थित समाज के समक्ष सत्यनिष्ठा से ईश्वर की शपथ लेकर समाज के सुख-दुख में साथ खड़े रहने तथा समाज की रक्षा-सुरक्षा करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।इस बैठक में लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।