फ्लोरा फाउंडेशन द्वारा हजारों विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक वितरित

मुंबई। समाजिक संस्था फ्लोरा फाउंडेशन के ट्रस्टी और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी और संस्था के अध्यक्ष अरूण सबनीस के नेतृत्व मे हर साल की तरह इस साल भी मुंबई मे जगह-जगह जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक का वितरण किया गया। जिसका लाभ हजारों की तादाद में विद्यार्थियों को मिला।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता और मुंबई महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने सभी विद्यार्थियों को भारत का भविष्य करार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भवानजी ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है, जिससे कोई भी बच्चा वंचित न रहने पाए, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी तबकों के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने हेतु कानून बनाए जाने की मांग की है।