ऐतिहासिक वही बना, जिसने एकता एवं आपसी सौहार्द बनाया- हरिकेश नंदवंशी

गोवा । आल इंडिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (श्री गोमतेश्वर संस्थान पूराना गोवा)के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 8 जून 2024 को तृतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, सम्मान समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन किया गया।जिसमें मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी सैन हरिकेश शर्मा नन्दवंशी ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समाज की दशा एवं दिशा पर वक्तव्य केंद्रित रखते हुए कहा कि ऐतिहासिक वही बना जिसने एकता और भाईचारे को प्रतिस्थापित किया अर्थात इतिहास में वे ही दर्ज होंगे जिनमें एकता, एकजुटता एवं आपसी सौहार्द भरपूर रहेगा।उन्होंने प्रगतिशील समाज की संकल्पना पर जोर देते हुए कहा कि समय का सदुपयोग एवं समाज अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये निरर्थक विषयो को नजर अंदाज करे। स्वयं आगे बढे व समाज को आगे लेकर जाये।कार्यक्रम के आयोजक हरद्वारी लाल नन्द ने सर्व सहयोग ट्रस्ट के पदाधिकारी हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,सन्तोष निरंकार शर्मा,कर्पूरी शर्मा,राजेश शर्मा,मनोज शर्मा,कृष्ना कानकोणकर का गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया।स्वागतोउत्शव तदोपरांत सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट के द्वारा आल इंडिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ नन्द एवं राष्ट्रीय महासचिव अवधराज नन्द को चक्रवर्ती सम्राट महापद्म नन्द की प्रतिमा प्रदान कर भव्भयातिभव्य रूप से स्वागत किया।कार्यक्रम के मध्याह्न में सुरुचि भोजन के दौरान खुले मंच एवं खुले मन की चर्चा में सभी ने अपने विचार रखे एवं अगले वर्ष इसी तरह साधारण सभा मे पुनः दुगुने उत्साह से मिलने के वादे के साथ अपने गन्तव्य की और प्रस्थान किया जिनका रघुनाथ नन्द, अवध राज नन्द,हरद्वारी लाल नन्द एवं भानु प्रताप सिंह और सभागार में उपस्थित समस्त स्वजातीय बन्धु, मातृशक्ति ने खुले मन से आदर अभिनंदन एवं स्वागत किया।