सरजू देई ने अपने पुत्र के साथ 50 पौधे लगाकर लोगों को किया प्रेरित

जौनपुर। खुटहन के पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देई और उनके पुत्र राजीव यादव मंगलवार को अपनी निजी जमीन में पचास पौधे लगाकर अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष स्वयं के लिए नहीं वल्कि दूसरों की सेवा के लिए होते हैं। उनके पास फूल,फल , लकड़ी जो भी है,वह दूसरों को समर्पित है। वृक्ष खुद जहर पीकर हमें आक्सीजन के रूप में प्राणवायु प्रदान करते हैं।इनसे समस्त मानव जाति को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई आज पूरे विश्व को ऐसे खतरनाक मुकाम पर ला दिया है, जहां से आगे सिर्फ सृष्टि का विनास दिखाई दे रहा है। यह बात पूरी दुनिया को समझ आ गई है। इस लिए समय रहते हर ब्यक्ति को कम से कम पांच पांच वृक्ष लगाकर उस भयावह स्थिति के आने से रोकना चाहिए। वृक्ष के बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।