मुंबई के नामी वकील एड भूपेंद्र मिश्रा का जौनपुर में सम्मान

जौनपुर। मुंबई उच्च न्यायालय के नामी वकील एडवोकेट भूपेंद्र मिश्रा का आज बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे द्वारा शॉल तथा पूर्व सांसद रमेश दुबे की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक मेरी अमृत यात्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडित नमन मेमोरियल शिक्षण संस्थान के ट्रस्टी जयप्रकाश मंदेरणा, वास्तु विशेषज्ञ नंदलाल वर्मा, समाजसेवी अनिल पांडे उपस्थित रहे। कर्मभूमि मुंबई के साथ- साथ जन्मभूमि से बेहद लगाव रखने वाले एडवोकेट मिश्रा ने अपने गांव ठेंगहा , महराजगंज में एक बड़े दायरे में निर्मित एकेएम इंटरनेशनल स्कूल का संचालन शुरू किया है निकट भविष्य में वे डिग्री कॉलेज, लॉ कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज तथा पैरामेडिकल कॉलेज खोलने वाले हैं। एडवोकेट मिश्रा का मानना है कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को यदि उनके निकट ही उच्च और तकनीकी शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो तो इससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा अपितु राष्ट्र की मजबूती भी बढ़ेगी। प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सुगमता और सरलता होगी।