ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

जौनपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को महराजगंज थाना परिसर में ग्राम सुलेमपुर निवासी ओम प्रकाश मिश्र की हत्या के सफल अनावरण पर क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे एवं एबीएस चौकी प्रभारी एस पी पाण्डेय को धार्मिक पुस्तक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यद्यपि यह हत्या कांड पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था किन्तु पुलिस अधीक्षक की डा .अजयपाल शर्मा की तत्परता के परिणामस्वरूप तत्कालीन सीओ अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम ने घटना के चौबीस घंटे के भीतर हत्या का गुणवत्तापूर्ण खुलासा कर ब्राह्मण परिवार को न्याय दिलाया । यह निश्चित ही पुलिस का सराहनीय कार्य है। इसके लिए उन्होंने पुलिस महकमा के प्रति आभार जताया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा को भी बधाई देते हुए कहा कि जिले के आला अफसर ही अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में चर्चित हैं । जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी संघ बैठक कर दिशा निर्देश दिया तथा पंडित अवध नारायण तिवारी को राष्ट्रीय सचिव एवं स्वामी श्याम जी महाराज को पूर्वांचल अध्यक्ष पद देकर मनोनीत किया इस मौके पर पंडित श्रीपति उपाध्याय , पारसनाथ उपाध्याय, अमित पाण्डेय , माताफेर मिश्र, अजय त्रिपाठी, जयेद्र शुक्ला, दीपक पांडे, रविंद्र नाथ तिवारी, यादवेंद्र दुबे, राकेश मिश्र, प्रभाकर मिश्र हरिश्चन्द्र द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, सूरज उपाध्याय, संदीप दुबे तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।